Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 3 अगस्त (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे मोहम्मद यूसुफ ख़ान पुत्र याकूब खान को धनौरी पुल से आगे नेशनल कॉलेज के पास से दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपित पर मुस्लिम फण्ड से सस्ते दरों पर लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी का आरोप है और उसके नाम से न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। एसएसपी हरिद्वार ने उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपित ने लाखों की धोखाधड़ी कर सारे पैसे मनी ग्रोथ मार्केटिंग में लगाये ताकि जल्दी से अमीर बन सके। पुलिस ने आरोपित के पास से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड बरामद किये। जिनमें मेरठ उत्तर प्रदेश तथा उधम सिंह नगर उत्तराखंड के अलग-अलग पते दर्ज थे।
गिरफ्तार युसुफ खान पुत्र याकूब खान निवासी वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर नियर कुबा मस्जिद मेरठ जिला मेरठ उ०प्र० उम्र-47 वर्ष को जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला