हरिद्वार: सैनी सभा की आमसभा में समिति गठित
सैनी समाज की बैठक


हरिद्वार, 3 अगस्त (हि.स.)। सैनी सभा की सैनी आश्रम ज्वालापुर की आमसभा ज्वालापुर के एक वेडिंग प्वाइंट आयोजित हुई।

हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली, हरियाणा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत विभिन्न जिलों से सैनी समाज के प्रमुख लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

सभा में सबसे पहले पार्षद सुबोध सैनी ने सैनी सभा की अब तक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात डॉ. पहल सिंह सैनी ने कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण नई निर्वाचित कार्यकारिणी के गठन के लिलए लोकतांत्रिक चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव रखा। पंकज सैनी (धनपुरा) ने 21 सदस्यीय तदर्थ समिति के गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।

महेंद्र सिंह सैनी ने समाज के सभी वर्गों को सदस्यता देकर मतदान अधिकार दिए जाने का प्रस्ताव रखा। प्रदीप सैनी ने सभा व आश्रम के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों को निष्कासित करने और उनके नाम सार्वजनिक करने का प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया।

पवन सैनी (निजामपुर) ने तदर्थ समिति को संचालन, निर्णय और दोषियों पर कानूनी कार्यवाही का अधिकार देने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति मिली।बैठक में नवीन सैनी, साहब सिंह सैनी, प्रदीप सैनी (बसपा), राजबीर सैनी, विकास सैनी, डॉ. राजेश सैनी, पवन सैनी, नरेश सैनी, मनोज सैनी, सुरेश सैनी, राकेश सैनी आदि शामिल रहे।सभा की अध्यक्षता कर्ण सिंह सैनी ने की। संचालन एडवोकेट महक सिंह सैनी और मनोज सैनी ने संयुक्त रूप से किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला