प्राइमरी मार्केट में बढ़ी हलचल, अगले सप्ताह 11 नए आईपीओ की होगी लॉन्चिंग, 14 शेयर लिस्टिंग के बाद करेंगे कारोबार की शुरुआत
अगले सप्ताह 11 नए आईपीओ की लॉन्चिंग और 14 शेयरों की होगी लिस्टिंग


नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह 11 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से 3 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि शेष 8 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए 3 आईपीओ में भी इस सप्ताह 04 और 05 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान लिस्टिंग भी जमकर होने वाली है। इस सप्ताह 14 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 04 अगस्त को ही एसेस्क मेरीन का 23.01 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 06 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 54 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 11 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

इसी दिन बीएलटी लॉजिस्टिक्स का 9.72 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 6 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 71 रुपये से लेकर 75 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 11 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

सप्ताह के पहले दिन ही आराध्या डिस्पोजल का 45.10 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 6 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 110 रुपये से लेकर 116 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 11 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

इसी दिन ज्योति ग्लोबल प्लास्ट का 35.44 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 6 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 62 रुपये से लेकर 66 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 11 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

इसी तरह पार्थ इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियर्स का 49.72 करोड़ रुपये का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 6 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 160 रुपये से लेकर 170 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 11 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

इसके अलावा सप्ताह के पहले दिन ही भदोरा इंडस्ट्रीज का 55.62 करोड़ रुपये का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 6 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 97 रुपये से लेकर 103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 11 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

सप्ताह के दूसरे दिन 5 अगस्त को हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का 130 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 7 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 65 रुपये से लेकर 70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 211 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 12 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी।

इसी दिन नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट का 4,800 करोड़ रुपये का राइट इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 7 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 95 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 150 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज में होगी।

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 7 अगस्त को जेएसडब्लूय सीमेंट का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 11 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ का फिलहाल प्राइस बैंड और लॉट साइज तय नहीं किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर होगी।

इसी दिन ऑल टाइम प्लास्टिक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 11 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। फिलहाल इस आईपीओ का साइज, प्राइस बैंड और लॉट साइज तय नहीं किया गया है। कंपनी के शेयरों की 14 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी।

इसके अलावा 7 अगस्त को ही सावलिया फूड्स प्रोडक्ट्स का 34.83 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 11 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 114 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 14 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 8 अगस्त को एएनबी मेटल कास्ट का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 11 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। फिलहाल इस आईपीओ का साइज, प्राइस बैंड और लॉट साइज तय नहीं किया गया है। कंपनी के शेयरों की 14 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

इन नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह सब्क्रिप्शन के लिए खुले रेनॉल पॉलीकेम और कैश योर ड्राइव मार्केटिंग के आईपीओ में भी कल यानी 4 अगस्त तक बोली लगाई जा सकती है। इनमें रेनॉल पॉलीकेम के पब्लिक इश्यू को दोगुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। कंपनी के शेयर 7 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी तरह कैश युअर ड्राइव मार्केटिंग के पब्लिक इश्यू को अभी तक 1.77 सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। कंपनी के शेयर 7 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अतिरिक्त फ्लाइस्ब्स एविएशन के आईपीओ में 5 अगस्त तक बोली लगाई जा सकती है। ये इश्यू अभी तक 3.47 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। फ्लाइस्ब्स एविएशन के शेयर 8 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो सप्ताह के पहले दिन उमिया मोबाइल और रिपोनो के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अगले दिन 5 अगस्त को आदित्य इन्फोटेक और लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के शेयर के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी दिन कीटेक्स फैब्रिक के शेयर के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एनएसडीएल के शेयर बीएसई पर लिस्ट होंगे। इसके अतिरिक्त एमएंडबी इंजीनियरिंग और श्री लोटस डेवलपर्स के शेयर इसी दिन बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा ताकियों नेटवर्क्स, बीडी इंडस्ट्रीज और मेहुल कलर्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। सप्ताह के चौथे दिन 7 अगस्त को रेनॉल पॉलीकेम और कैश योर ड्राइव मार्केटिंग के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके बाद सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन 8 अगस्त को फ्लाइस्ब्स एविएशन के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक