Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- हादसे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
- पीएम राहत काेष व यूपी सरकार से आर्थिक मदद का ऐलान
गोंडा, 3 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को बेकाबू कार नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकांश लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में तीन बच्चे और चालक बच गया हैं। इसके अलावा एक बच्ची लापता है, जिसकी तलाश जारी है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देने का घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी यह लोग जल चढ़ाने के लिए बोलेरा कार से पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे। कार में 16 लाेग सवार थे। घटना के वक्त बारिश हो रही थी। जिले के थाना इटियाथोक के अंतर्गत गांव रेहरा में नहर के किनारे की सड़क फिसलनभरी और संकरी हाेने से चालक के ब्रेक लगाया तभी कार फिसलते हुए नहर में जा गिरी। नहर पानी से लबालब भरा हुआ था, जिसमे कार डूब गयी। कार का गेट न खुलने से 11 लोगों की डूब कर माैत हाे गई है। हादसे में तीन बच्चाें सहित चार लाेग किसी तरह बच गए। एक बच्ची अभी लापता बताई जा रही है।
एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रहलाद की पत्नी बीना कसौधन (40) व उसकी दाे पुत्रियां काजल कसौधन (22), महक (17), रामकरन कसौधन (37), उनकी पत्नी अनसुईया (32), सौम्या (10), बेटा शुभ (7), रामरूप की पत्नी दुर्गेशनंदनी (35), बेटा अमित (14), राम लल्लन की पत्नी संजू (26) और बहन अंजू वर्मा (20) के रूप में हुई है। इसके अलावा रामरूप की बेटी रचना जिसकी उम्र 10 साल है वह अभी लापता है। उसकी तलाश में टीम लगी हुई है। हादसे में चार अन्य लोग जाे घायल हैं उनकी पहचान प्रहलाद की बेटी पिंकी, बेटा सत्यम, रामललन और चालक सीताशरन है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। जिलाधिकारी निरंजन ने घटना पर अपना दुख प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। हादसे की सही वजह जानने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक