Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 29 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की देर शाम गुवाहाटी पहुंचे हैं। आज शुक्रवार को वह गुवाहाटी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आज यहां उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सुबह 11 बजे वे कोईनाधारा अतिथि गृह से राजभवन प्रस्थान करेंगे। फिर सुबह 11.30 से दोपहर एक बजे तक राजभवन में शिलान्यास और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री दोपहर 1.05 बजे राजभवन से लौटकर कोईनाधारा अतिथि गृह में दोपहर का भोजन करेंगे। वे दोपहर 2.05 बजे पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आयोजित एक सभा में भाग लेंगे। शाम 3.50 बजे अमित शाह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा की जयंति पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5.35 बजे वे गुवाहाटी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री गुरुवार को शाम 7.35 बजे गुवाहाटी के गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। इसके बाद वे सीधे बशिष्ठ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय गए, जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए। इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए कोईनाधारा स्थित राजकीय अतिथि गृह गए।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश