मप्रः मुरैना सोलर परियोजना के लिए आज खुलेगा टेंडर
भोपाल, 29 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) द्वारा मुरैना में विकसित की जा रही 600 मेगावाट सौर ऊर्जा + 880 मेगावाट-ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज परियोजना का टेंडर आज (शुक्रवार को) ओपन होगा। यह परियोजना प्रदेश की सबसे बड़
सोलर परियोजना


भोपाल, 29 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) द्वारा मुरैना में विकसित की जा रही 600 मेगावाट सौर ऊर्जा + 880 मेगावाट-ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज परियोजना का टेंडर आज (शुक्रवार को) ओपन होगा। यह परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में से एक है।

परियोजना से खरीदी जाने वाली बिजली के भुगतान की सुनिश्चितता के लिये मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा गारंटी दी जाएगी। साथ ही, परियोजना के वित्त पोषण को सुरक्षित बनाने के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट और पेमेंट सिक्योरिटी फंड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुरैना की परियोजना से प्रदेश को किफायती दरों पर स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध होगी, निवेश आकर्षित होगा और ऊर्जा सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर