Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दरभंगा, 29 अगस्त (हि.स.)।
पुलिस केंद्र लहेरियासराय में आज शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे।
परेड के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने ग्राउंड का निरीक्षण किया है और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस रैतिक परेड का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस, अनुशासन, और एकरूपता सुनिश्चित करना है।
परेड में पुलिसकर्मियों की दौड़ और ड्रिल के माध्यम से फिटनेस की जाँच की गई है ,वर्दी की स्वच्छता एवं अनुशासन का मूल्यांकन किया गया है और टोलीवार ड्रिल कराई गई है ताकि एकरूपता बनी रहे। इसके अलावा पुलिस लाइन की शाखाओं, बैरक की साफ-सफाई और वाहनों का भी निरीक्षण किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारी ने कर्मियों को अनुशासन बनाए रखने और कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दि
या है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra