जबलपुर : पॉक्सो में चार साल बाद मिला न्याय, हाईकोर्ट से बरी
जबलपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। उम्र कैद की सजा में चार साल काटने के बाद आखिर मनोज यादव को न्याय मिल ही गया। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने निचली अदालत का फैसला रद्द करते हुए उसे सभी आरोपों से बरी कर दिया। हाईकोर्ट में अपील के दौरान अधिवक्ता सुशील कुमार शर्मा
मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड की गडबडी पर हाईकोर्ट का अहम आदेश


जबलपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। उम्र कैद की सजा में चार साल काटने के बाद आखिर मनोज यादव को न्याय मिल ही गया। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने निचली अदालत का फैसला रद्द करते हुए उसे सभी आरोपों से बरी कर दिया। हाईकोर्ट में अपील के दौरान अधिवक्ता सुशील कुमार शर्मा ने कानूनी खामियों को उजागर किया। कोर्ट ने माना कि अभियोजन पीड़िता की उम्र साबित करने में नाकाम रहा और मेडिकल रिपोर्ट में भी जबरदस्ती या चोट के कोई निशान नहीं थे।

उल्लेखनीय है कि साल 2023 में विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) ने मनोज को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उस समय अदालत ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर उसे दोषी माना, लेकिन जन्म-प्रमाणपत्र, मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों की गवाही पर गंभीर खामियां थीं।

फिलहाल हाईकोर्ट में जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस अवनीन्द्र कुमार सिंह की खंडपीठ ने कहा कि ऐसे हालात में आरोपि‍त को संदेह का लाभ मिलना चाहिए। अदालत ने मनोज यादव की अपील मंजूर कर तत्काल रिहाई का आदेश दिया। निचली अदालत के आदेश से पिछले चार वर्ष से उम्र कैद काट रहे मनोज को हाईकोर्ट से न्याय मिला है यही उसके परिवारवालों का कहना है । इस संबंध में न्‍यायालय का निर्णय गत दिवस ही आया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक