Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- अगले 3 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
भोपाल, 29 अगस्त (हि.स.) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली ली है और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। वहीं, भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश होने के आसार हैं। अगले 3 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून टर्फ और लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की वजह से गुरुवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा। ऐसा ही मौसम अगले 24 घंटे के दौरान भी देखने को मिलेगा। जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, उनमें धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। यहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
इससे पहले गुरुवार को तेज बारिश होने से भोपाल, इंदौर और रायसेन की सड़कें तालाब बन गईं। भोपाल के कई इलाकों में सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भर गया। रायसेन में पौने 2 इंच बारिश हो गई जबकि छिंदवाड़ा में सवा इंच पानी गिरा। गुना, इंदौर, शाजापुर, धार, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, मंडला, उमरिया समेत कई जिलों में भी बारिश हुई। इस बार बारिश के मामले में गुना सबसे बेहतर है। यहां औसत 53.8 इंच पानी गिर चुका है। वहीं, मंडला में 53.3 इंच बारिश हुई है। अशोकनगर में 50.9 इंच, शिवपुरी में 50.1 इंच और श्योपुर में 50.2 इंच बारिश हुई है। वहीं, सबसे कम बारिश वाले 5 जिलों में सभी इंदौर संभाग के हैं। इंदौर सबसे आखिरी में है। यहां अब तक औसत 17.8 इंच बारिश हुई है। बुरहानपुर में 20.1 इंच, खरगोन में 19.5 इंच, खंडवा में 20.9 इंच और बड़वानी में 20.5 इंच पानी गिरा है। प्रदेश में अब तक औसत 36.2 इंच बारिश हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत