Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
केएसओ छात्र नेता हरिकेश ढांडा के नेतृत्व निकाला पैदल मार्च
हिसार, 28 अगस्त (हि.स.)। क्रांतिकारी स्टूडेंट्स ऑग्रेनाइजेशन (केएसओ) के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज से हिसार बस स्टेंड तक पैदल मार्च निकालकर अपनी एकजुटता और ताकत का परिचय दिया। यह मार्च छात्रों की बसों संबंधी ज्वलंत समस्याओं को लेकर निकाला गया और जीएम रोडवेज को ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता एवं केएसओ प्रमुख हरीकेश ढांडा ने किया।हरीकेश ढांडा ने गुरुवार काे बताया कि छात्रों की बसों संबंधी समस्या को उठाने व उसके निदान के लिए यह पैदल मार्च निकाला गया। छात्रों की मुख्य मांंगों के अनुसार हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर बस स्टॉप बनाया जाए, वर्तमान में कॉलेज गेट पर कोई बस नहीं रुकती, जिससे छात्रों को रोजाना कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है या महंगा ऑटो लेना पड़ता है। यह छात्रों के समय और पैसे दोनों की बर्बादी है। छात्र इसे अपनी मूलभूत सुविधा और अधिकार मानते हुए तुरंत समाधान की मांग कर रहे हैं।छात्रों की अन्य मांग में बस पास की देरी में छात्रों से किराया वसूली बंद होनी चाहिए। छात्रों का बस पास बनने में लगभग तीन महीने का समय लगता है। इस दौरान उन्हें पूरा किराया देना पड़ता है। छात्रों की मांग है कि पास बनकर आने तक उनकी यात्रा नि:शुल्क की जाए, ताकि आर्थिक बोझ कम हो। छात्र नेता हरिकेश ढांडा ने कहा कि यह पैदल मार्च रोडवेज प्रशासन को सिर्फ चेतावनी है। हमने प्रशासन को 10 दिन का समय दिया है। अगर दस दिन तक छात्रों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो छात्र सडक़ से लेकर सचिवालय तक ऐतिहासिक और निर्णायक आंदोलन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छात्र अब किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेंगे। अगर बस स्टॉप नहीं बना और पास की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो हम धरना, तालाबंदी और बड़े स्तर पर आंदोलन की राह अपनाएंगे। यह लड़ाई छात्रों के हक़ और उनके भविष्य की है, और इसमें पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में मनोज पूनिया, सक्षम पूनिया, विक्की चेयरमैन, साहिल, गौरव, जतिन स्वामी, सोहन सातरोड़, अमन खटक, अमित सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर