Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक आगामी 11 सितंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड में होगी। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
रस्तोगी ने बताया कि इस बैठक में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल तथा मुख्य सचिव शिरकत करेंगे। इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं।
बैठक उपरान्त मंडलायुक्त संजय जून ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, आवास, परिवहन, चिकित्सा सुविधाओं तथा आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व की इस बैठक की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा