सीईटी परीक्षा में बेहतरीन ड्यूटी निभाने पर पांच कर्मचारी सम्मानित
- एचएसएससी चेयरमैन ने किया सम्मानित चंडीगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने गुरुवार को पंचकूला में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के सफल संचालन में असाधारण योगदान देने वाले पांच कर्मचारियों को विशेष प्रशस्ति पत्र
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह सीईटी के बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए


- एचएसएससी चेयरमैन ने किया सम्मानित

चंडीगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने गुरुवार को पंचकूला में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के सफल संचालन में असाधारण योगदान देने वाले पांच कर्मचारियों को विशेष प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सम्मानित कर्मचारियों में सोनीपत के स्पेशल पुलिस अधिकारी देवेंद्र कुमार और पवन कुमार, ईएसआई पद पर कार्यरत ऋषिपाल, पंचकूला में क्लर्क पद पर कार्यरत अमित कुमारी तथा रोहतक रोडवेज में क्लर्क पद पर कार्यरत सतीश कुमार शामिल हैं। इन सभी को परीक्षा के दौरान दिखाई गई कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और अनुकरणीय कार्यशैली के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, उन्होंने अपने निरीक्षण दौर के दौरान व्यक्तिगत रूप से कार्य करते हुए देखा था। उसी में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचान कर इन्हें विशेष रूप से चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि आयोग ने सीईटी परीक्षा के दौरान बेहतरीन प्रबंधन करने वाले प्रत्येक जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी प्रशंसा पत्र जारी किए हैं। साथ ही, आयोग ने जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सुझाव दिया है कि वे भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को, जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य किया है, प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित करें। हिम्मत सिंह ने कहा कि शीघ्र ही आयोग एचएसएससी स्टाफ के कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगा, जिन्होंने सीईटी परीक्षा की प्रक्रिया को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी जैसी बड़ी परीक्षा का सफल आयोजन टीम भावना, मेहनत और ईमानदारी से ही संभव हो पाता है। परीक्षा प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में इन कर्मचारियों ने अपनी भूमिका अत्यंत निष्ठा और दक्षता से निभाई, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा