बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक क्षतिग्रस्त सड़क कल से खुलेगी
हल्द्वानी, 28 अगस्त (हि.स.)।बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक की क्षतिग्रस्त सड़क कल से हल्के वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। एसडीएम राहुल शाह ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि भ
बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक


हल्द्वानी, 28 अगस्त (हि.स.)।बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक की क्षतिग्रस्त सड़क कल से हल्के वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। एसडीएम राहुल शाह ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी और एहतियातन यातायात को कुछ दिनों के लिए रोका गया था। फिलहाल मरम्मत कार्य के बाद स्थिति सामान्य है।

लोक निर्माण विभाग ने भारी वाहनों की रोक के लिए बैरियर भी लगा दिए हैं।विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क के समानांतर नई सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात रोका गया था। अब कल से हल्के वाहनों के लिए मार्ग खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता