राजगढ़ः युवक पर धारदार कटर से हमला, छह आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपोल मौहल्ले में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात मौहल्ले की गली में लघुशंका कर रहे 24 वर्षीय युवक पर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने एकराय होकर पीठ पर धारदार कटर से हमला कर दिया, जिससे उ
धारदार कटर से हमला, छह आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपोल मौहल्ले में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात मौहल्ले की गली में लघुशंका कर रहे 24 वर्षीय युवक पर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने एकराय होकर पीठ पर धारदार कटर से हमला कर दिया, जिससे उसके गंभीर जख्म हो गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए बोड़ा, कुरावर सहित अन्य थानों का पुलिसबल क्षेत्र में तैनात किया गया।

पुलिस ने मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बीती रात सूरजपोल मौहल्ला निवासी 24 वर्षीय नीरज प्रजापति घर के बाहर गली में पेशाब करने गया था तभी मौहल्ले का जुबेद, फहीन, सोहेल, अरशद, जाबेद और जुनेद सहित अन्य गाली- गलौंच करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने उसकी पीठ पर धारदार कटर से प्रहार कर दिया, जिससे युवक की पीठ के पूरे हिस्से में गहरा जख्म हो गया। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 118(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में जुबेद, फहीन, सोहेल, अरशद,जाबेद और जुनेद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक