Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिसर से 100 नई इलेक्ट्रिक बसों और कॉलेज छात्रों के लिए 25 यूनिवर्सिटी स्पेशल (यू-स्पेशल) बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मेट्रो पास पर भी हमारी सरकार काम कर रही है, ताकि शिक्षा और यात्रा दोनों ही सहज बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यू-स्पेशल बसों की शुरुआत युवाओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और पर्यावरण हितैषी परिवहन का नया अध्याय है। उन्होंने कहा कि कभी यू-स्पेशल बसें विद्यार्थियों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती थीं। अब हमने इसे दोबार शुरू कर उसे फिर से छात्रों के लिए जीवन-रेखा बना दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि छात्रों के लिए चलने वाली ये बसें आधुनिक सुविधाओं जैसे एसी, सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और म्यूजिक सिस्टम से लैस हैं, ताकि छात्रों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिल सके।
इस समारोह में सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, विधायक सूर्य प्रकाश खत्री, परिवहन आयुक्त निहारिका राय और डीटीसी के प्रबंध निदेशक प्रिंस धवन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे केवल नौकरी चाहने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्टार्टअप और सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीतियां ला रही है, ताकि युवाओं की नवाचार और रचनात्मकता समाज के विकास में अहम योगदान हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली का समुचित विकास इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि पिछली सरकार यू टर्न की सरकार रही, जब देखो यू टर्न करती रही। आज की यह सरकार फॉरवर्ड गियर की सरकार है। हर चीज को आगे बढ़ाना चाहती है। हमारी सरकार चाहती है कि दिल्ली प्रगति की राह में आगे बढ़े, देश की राजधानी का पर्यावरण बेहतर हो और जीवन-यापन आसान हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को केवल लूटा, दिल्ली के अधिकारों का गबन किया और केवल अपने घर भरे। उन्होंने दिल्ली की चिंता नहीं की। आज जब ईमानदार सरकार काम करती हैं, तो वह दिल्ली की चिंता करती हैं। हम दिल्ली की बेहतरी के लिए पिछले छह माह से लगातार प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं। हमारी सरकार दिल्ली की गंदगी, प्रदूषण और बदहाल इन्फ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने के लिए कई योजनाओं पर अमल कर रही है।
परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के एक महीने के अंदर ही डीटीसी की यू स्पेशल बसों का संचालन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उनकी प्रेरणा से हम परिवहन सेवाओं को और बेहतर बना रहे हैं।
परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि डीटीसी की यू-स्पेशल बसों को राजधानी दिल्ली के 25 से ज्यादा रूटों पर चलाया जाएगा। ये स्पेशल बसें दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस के कॉलेजों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। साथ ही ये बसें डीयू के नॉर्थ और साउथ कैंपस में बने दिल्ली यूनिवर्सिटी के 67 कॉलेजों और उसके आपपास के इलाके और मेट्रो स्टेशनों को दिल्ली के कई महत्वपूर्ण स्थानों से भी जोड़ने का भी काम करेगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने निजी वाहनों के बजाए डीटीसी बसों का उपयोग करें।
परिवहन मंत्री ने बताया कि यू स्पेशल बसें दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर, दक्षिणी परिसर, जेएनयू, आईआईटी दिल्ली और प्रमुख रिहायशी क्षेत्रों को जोड़ेंगी। इनके रूट ध्यानपूर्वक बनाए गए हैं, जैसे नरेला से पटेल चेस्ट, नजफगढ़ से अरबिंदो कॉलेज, पूर्वांचल हॉस्टल से रामजस कॉलेज, रिठाला मेट्रो से अदिति कॉलेज और अन्य शैक्षिक इलाके। इन बसों का शेड्यूल कॉलेजों के समय के हिसाब से तैयार किया गया है ताकि छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव