टोनी ब्लेयर और जेरेड कुशनर ने ट्रंप से की गाजा योजना पर चर्चा
वाशिंगटन, 28 अगस्त (हि.स.)। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और जेरेड कुशनर ने बुधवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के साथ युद्धोत्तर गाजा के लिए एक योजना पर चर्चा की। तीनों के बीच यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब प्रशासन लगभग
ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर। फोटो - इंटरनेट मीडिया


वाशिंगटन, 28 अगस्त (हि.स.)। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और जेरेड कुशनर ने बुधवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के साथ युद्धोत्तर गाजा के लिए एक योजना पर चर्चा की। तीनों के बीच यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब प्रशासन लगभग दो साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के तरीके तलाश रहा है।

सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार राष्ट्रपति के विदेश दूत स्टीव विटकॉफ और प्रशासन के अन्य शीर्ष सहयोगी भी बैठक में शामिल हुए। ओवल ऑफिस में हुई यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली। चर्चा का पूरा विवरण अभी सामने नहीं आ पाया है।

नेतन्याहू के करीबी माने जाने वाले कुशनर राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद हैं और उनके पहले प्रशासन के दौरान वह प्रभावशाली सलाहकार रहे हैं। दूसरे कार्यकाल के लिए ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से वह मध्य पूर्व के मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारियों को चुपचाप सलाह दे रहे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस में उनकी कोई आधिकारिक भूमिका नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद