Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 28 अगस्त (हि.स.)। आदि कर्म योगी अभियान के अंतर्गत जिला साहू समाज भवन में गुरुवार को जिला स्तरीय प्रोसेस लैब कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी महापौर रामू रोहरा ने कहा कि, विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब जनजातीय समाज मुख्यधारा से जुड़कर विकास यात्रा में भागीदार बने।
उन्होंने आगे कहा कि भारत आज तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन विकास का वास्तविक अर्थ तभी साकार होगा जब समाज का अंतिम व्यक्ति भी इसमें सम्मिलित हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनजातीय समाज अभी भी कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ऐसे में शासन और समाज दोनों को मिलकर इनके उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। जनजातीय समाज केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि भारत की असली ताकत है। इनके उत्थान से ही भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा हो सकेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मोनिका देवांगन और अजय ध्रुव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएँ निश्चित ही सराहनीय हैं, लेकिन वास्तविक बदलाव तभी संभव है जब समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज को केवल योजनाओं का लाभार्थी न मानकर, योजनाओं का सहभागी बनाया जाए। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा