Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 28 अगस्त (हि.स.)।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा राजस्व महा अभियान समूचे बिहार में चल रहा है । जिसमें जमीन के कागजात में सुधार के लिए राजस्व विभाग घर-घर पहुंच रही है । परंतु अमौर प्रखंड के भौकरी मौजा के लोगों के घरों तक अब तक जमाबंदी पंजी का पर्ची नहीं पहुंचने से लोगों में घबराहट है।
लोगों ने जिला पदाधिकारी से जल्द जमाबंदी पर्ची उपलब्ध कराने की मांग करते हुए वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोवर आलम ने बताया कि 18 तारीख को हम लोगों को कर्मचारियों द्वारा पर्ची दिखाया गया और रख लिया गया। दूसरे दिन पूछने पर कहा जमाबंदी पर्ची नहीं मिला है तुम लोग आगे बात करो ।
ग्रामीण शाकीर आलम ,रज्जाक आदि ने कहा सभी जगह जमाबंदी पर्ची बन गया है सिर्फ हम लोगों का ही भोकरी मौजा में पर्चा अब तक नहीं मिलने से संशय बना हुआ है। कर्मचारी लगातार टालमटोल कर रहे हैं ।
ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने डीएम से जल्द जमाबंदी पर्चा बंटवाने की मांग की। राजस्व कर्मी में से बात करने की कोशिश की तो वह गोल मटोल जवाब दिए। अंचलाधिकारी से कई बार फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो सका।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह