Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पीड़िता ने बस स्टैंड पर काटा हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
हमीरपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में राठ कस्बे में उरई बस स्टैंड पर युवती ने एक महिला पर उसे चार लाख रुपये में बेचे जाने का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुुंची पुलिस महिला और पीड़िता को अपने साथ कोतवाली ले गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी थी।
गुरुवार दोपहर कस्बे में उरई बस स्टैंड के पास युवती ने एक महिला द्वारा उसे तीन से चार लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। कानपुर देहात के पुखरायां थानाक्षेत्र की निवासी पीड़िता ने बताया कि उरई निवासी एक महिला उसे खरीदकर लाई थी। आरोप है कि महिला ने उसे चार लाख रुपये में बेंच दिया। युवती का यह भी आरोप है कि महिला उसे कस्बे के एक ब्यूटी पार्लर में तैयार कराने ले गई थी। जब उसे अपनी खरीद फरोख्त की जानकारी हुई तो उसने किसी तरह भागकर जान बचाई।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी महिला लड़कियों की सप्लाई का धंधा करती है। वहीं कोतवाल रामासरे सरोज ने बताया कि युवती के आरोप निराधार हैं। पुलिस के मुताबिक महिला के पति अजय ने लगभग पांच माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला अपने पति की मौत के लिए इसी युवती को जिम्मेदार मानती है। महिला ने तलाश कर उसे यहां कस्बे में पकड़ लिया। कोतवाल ने यह भी बताया युवती अपने पति के साथ आई है। पुलिस पूछताछ में जुटी है। कहा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा