एसडीएम-एसडीपीओ की पहल से सुलझा विवाद, विधायक कार्यालय जाने वाला रास्ता खुला
पूर्णिया, 28 अगस्त (हि.स.)। पिछले एक सप्ताह से चले आ रहे भूमि विवाद को गुरुवार की दोपहर धमदाहा एसडीएम अनुपम और एसडीपीओ संदीप गोल्डी के नेतृत्व में सुलझा लिया गया। दोनों पक्षों की सहमति से मामले का समाधान हुआ और विधायक कार्यालय की ओर जाने वाले बंद रा
मामले को सुलझाते प्रशासनिक अधिकारी


पूर्णिया, 28 अगस्त (हि.स.)।

पिछले एक सप्ताह से चले आ रहे भूमि विवाद को गुरुवार की दोपहर धमदाहा एसडीएम अनुपम और एसडीपीओ संदीप गोल्डी के नेतृत्व में सुलझा लिया गया। दोनों पक्षों की सहमति से मामले का समाधान हुआ और विधायक कार्यालय की ओर जाने वाले बंद रास्ते को खुलवाया गया।

जानकारी के अनुसार भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत एसएच-65 के बगल स्थित एक जमीन पर दो पक्षों के बीच दावा किया जा रहा था। श्रवण महतो एवं उनके परिजनों का कहना था कि उक्त जमीन के आगे का हिस्सा उनका है, जबकि विजय कुमार केडिया इसे अपनी पुस्तैनी संपत्ति बता रहे थे। इसी विवाद के कारण श्रवण महतो और उनके सहयोगियों ने रुपौली विधायक कार्यालय जाने वाले मार्ग को घेरकर बंद कर दिया था।

स्थिति बिगड़ने पर गुरुवार को धमदाहा एसडीएम अनुपम, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, सीओ ईशा रंजन और चार थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर रास्ता खुलवाने का कार्य किया। इस दौरान एसडीएम ने विजय कुमार केडिया से जमीन के कागजात भी मंगवाए और श्रवण महतो को कानूनी प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी।

भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने स्पष्ट कहा कि कानून का साथ देने वालों को ही कानून सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह