Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 28 अगस्त (हि.स.)। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन सर्कल कार्यकारिणी की बैठक सचिव संदीप गिल की अध्यक्षता में गुरूवार को अयोजित की गई। सर्कल सचिव धर्मबीर भम्भेवा व राज्य उपप्रधान संजीव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य कार्यकारिणी के फैसले अनुसार ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में प्रदर्शन किए गए हैं।
अब चार सितंबर को मुखय अधीक्षक अभियनता कार्यालय हिसार पर प्रदर्शन किया जाएगा। छह सितंबर को यूनिट कार्यकारिणी की बैठक कर दस सितंबर को एसीएस पावर हरियाणा सरकार के प्रदर्शन की तैयारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली जैसे जोखिम विभाग में ऑनलाइन तबादला नीत के बहुत ज्यादा नुक्सान हैं। जैसे फैटल और नॉन फैटल दुर्घटना में बढोत्तरी हुई है। बिजली जैसे विभाग में जितना जयादा अनुभव होगा, उतना कार्य जल्दी व सावधानीपूर्व होगा। ठेकेदारी प्रथा के कारण बिना स्टाफ की जानकारी के हर रोज नई लाइन खड़ी होती है। नए कर्मचारी को कार्य करने में दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है। ऐसे ही ऑफिस में कार्य करने वाले क्लर्कों के पास भी जितना ज्यादा अनुभव होगा, कार्य उतना जल्दी होगा।
बिजली विभाग में सब डिवीजन और डिवीजन व सर्कल आफिस की हर सीट का कार्य अलग-अलग है। जब तक सब डिवीजन का कार्य सीखते हैं तब तक दूसरी तबादला नीति का समय हो जाता है। ये ऑनलाइन तबादला नीति न तो कर्मचारियों के हित में है और न आमजनता के हित में है। मैनेजमैंट सरकार के दबाव में इसे लागू करना चाह रही है। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन इसका लगातार विरोध करेगी। अगर सरकार, विभाग और कर्मचारी हित में कार्य करना चाहती है तो लोड के अनुसार रेग्यूलर भर्ती करे।
कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। सरकारी विभागों का निजीकरण हो। 29 अगस्त को अखिल भारतिय कर्मचारी संघ के आह्वान पर आठवें वेतन आयोग को लागू करवाने के लिए जींद के सभी कार्यालयों पर बैठक की जाएगी। इस मौके पर राज्य कमेटी नेता आनूप, राकेश ईक्कस, सफीदों के प्रधान पंकज भाटिया, रविंद्र सैनी, विक्रम संधू, विक्रम, कश्मीर, राजबीर, संदीप लाठर सहित अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा