Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर के प्रांगण में गुरुवार को विभागीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ क्षेत्रीय संयोजिका डॉ पूजा, भागलपुर के चिकित्सक डॉ रोमा यादव, प्रांतीय सह संयोजिका राखी कुमारी, भागलपुर जिला की संयोजिका अनिता कुमारी, प्रांत प्रभारी उमाशंकर पोद्दार , बांका जिला की सेयोजिका रानी महकम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉ पूजा ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता जितनी हावी हो रही है, उसके लिए सप्तशक्ति संगम की आवश्यकता आ गई है। सप्तशती संगम महायज्ञ है। इस महायज्ञ के कार्यक्रम को संघ एवं विद्या भारती द्वारा निर्धारित किया गया है। हमें उस नियम के अनुरूप कार्यशाला का कार्यक्रम करना है। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित कर रही है जो 2025 से 2026 तक चलने वाला है। प्रश्न मंच कर सही उत्तर देने वाली माता को आज सम्मानित किया गया ताकि दुनिया, राष्ट्र ,समाज यह देखे कि इन माता का क्या योगदान रहा भारत को आगे रखने में। इन माता के द्वारा भारत की सभ्यता संस्कृति को अक्षुण्ण रखा गया है।
इस अवसर पर भागलपुर विभाग जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, बांका विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, शशि भूषण मिश्र, दीपक कुमार झा, भागलपुर एवं बांका जिला से सप्तशक्ति संगम में भाग लेने वाली दीदी जी एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर