Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 28 अगस्त (हि.स.)। जिले के धुलागढ़ से फटिकगाछी जा रहा एक ट्रक की टक्कर से एक पेड़ गिर गया जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब सात बजे एक ट्रक भारी यन्त्र ले जाते समय बड़े पेड़ से टकरा गया जिसकी वजह से पेड़ की एक मोटी टहनी ट्रक पर गिर गई। मोटी टहनी गिरने से ट्रक सड़क के बीचों-बीच फंस गया। इसकी वजह से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। फलतः स्कूल-कॉलेज के छात्रों से लेकर कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इधर,
घटना की खबर पाकर गंगापुर ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे। इसके आलावा पांचला थाना पुलिस और देउलपुर पंचायत के सदस्य पहुंचे। काफी कोशिश के बाद में स्थिति सामान्य हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा