जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन
भागलपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। एनएसएस- आरआरसी टीएमबीयू और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ''रेड रन 2025'' का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम
हरी झंडी दिखाते कुलपति


भागलपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। एनएसएस- आरआरसी टीएमबीयू और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 'रेड रन 2025' का आयोजन गुरुवार को किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम 2 सितंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवक, रेड रिबन क्लब सदस्य, एन सी सी कैडेट एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्रा ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए राज्य समिति स्तर से एक साधन सेवी अरुण कुमार ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने बताया कि 5 किमी के रेड रन प्रतियोगिता 2025 में 17 से 25 वर्ष के युवा ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का प्रारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इससे पूर्व स्टेडियम में एकत्रित मैराथन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एड्स जैसी बीमारी को युवाओं के माध्यम से जागरूकता फैला कर ही समाप्त किया जा सकता है और स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन विश्विद्यालय स्टेडियम से नरगा चौक के बीच आना जाना मिलकर 5 किलोमीटर के लिए किया गया। मैराथन के बाद विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं सम्मान स्वरूप पुस्तकों का सेट भेंट किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए जिला के 10 विजेता प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ श6 विजेता (3 छात्र एवं 3 छात्रा) प्रति जिला का चयन किया जाएगा।

जिला स्तर पर भाग लेने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। पुरस्कार स्वरूप 10 विजेता को कुल 100 पुस्तकें प्रदान की गई जिसमें सामान्य ज्ञान दिग्दर्शन, द् आर्ट ऑफ मेमरि, सामान्य ज्ञान करेन्ट अफेयर्स कौन क्या है?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर