पब्लिक स्कूल की बस ने दुकानदार को मारी टक्कर, मौत
--आरोपित पर मुकदमा दर्ज की कार्रवाई चल रही है : एसपी सिटी मुरादाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आदर्श कालोनी में गुरुवार सुबह पब्लिक स्कूल की बस ने खोखा दुकान के आगे सफाई कर रहे दुकान संचालक को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौके प
दुकान संचालक मृतक सौवीर सिंह उर्फ पप्पू को उड़ाने वाली स्कूल बस।


दुकान संचालक मृतक सौवीर सिंह उर्फ पप्पू के परिजन थाना सिविल लाइन के बाहर खड़े परिजन।


--आरोपित पर मुकदमा दर्ज की कार्रवाई चल रही है : एसपी सिटी

मुरादाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आदर्श कालोनी में गुरुवार सुबह पब्लिक स्कूल की बस ने खोखा दुकान के आगे सफाई कर रहे दुकान संचालक को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों ने शव को सड़क पर रखकर बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराके शव पोस्टमार्टम को भेजा।

थाना सिविल लाइन में 23 बटालियन पीएसी के पास स्थित आदर्श कालोनी निवासी सौवीर सिंह उर्फ पप्पू (53) का घर के पास पान गुटखा की दुकान चलाता है। परिवार में पत्नी बबिता और एक बेटी पायल है। बताया गया कि गुरुवार सुबह करीब 6:45 बजे सौवीर सिंह दुकान के सामने झाड़ू लगा रहा था। उसी दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक पब्लिक स्कूल की बस ने सौवीर सिंह को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद चालक बस छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दुकान संचालक सौवीर सिंह उर्फ पप्पू के परिजनों की ओर आरोपित बस चालक के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल