Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 28 अगस्त (हि.स.)। टिहरी जिले में आयोजित होने वाले कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की तैयारियाें की समीक्षा के लिए गुरुवार काे
तहसील सभागार नरेंद्र नगर में एक बैठक हुई।
बैठक में राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा, शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मेले को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान किया जाए, ताकि श्रद्धालु एवं पर्यटक सुरक्षित और सुगम वातावरण में मेले का आनंद ले सकें। मंत्री उनियाल ने कहा कि कुंजापुरी मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय विकास को गति देने का भी महत्वपूर्ण माध्यम भी है। यही कारण है कि क्षेत्रवासी हर वर्ष इस मेले का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्साह, भक्ति और उमंग का यह उत्सव इस वर्ष भी हर बार की तरह क्षेत्रवासियों के लिए सौभाग्य लेकर आए और माँ कुंजापुरी की कृपा सभी पर बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल