217 किमी लम्बे रेलवे रूट पर लाइनों के विस्तार कराने की तैयारी
--रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के नेतृत्व में टीम ने किया स्थलीय सर्वे हमीरपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में राठ कस्बे सहित आसपास क्षेत्र की वर्षाे की एक मंशा शायद अब पूरी होने की स्थित में है। क्षेत्र में चल रही रेलवे लाइन की मांग
217 किमी लम्बे रेलवे रूट पर लाइनों के विस्तार कराने की तैयारी


--रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के नेतृत्व में टीम ने किया स्थलीय सर्वे

हमीरपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में राठ कस्बे सहित आसपास क्षेत्र की वर्षाे की एक मंशा शायद अब पूरी होने की स्थित में है। क्षेत्र में चल रही रेलवे लाइन की मांग को व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मेहनत अब रंग लाने लगी है।

गुरुवार के रोज वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई नगर झांसी से रेलवे विभाग के चीफ प्रॉजेक्ट मैनेजर संजय कुमार गुप्ता तथा सुमन सौरव व उनकी टीम ने गुरुवार को कस्बा राठ में पहुँच यहाँ के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत राठ विधायक मनीषा अनुरागी व चेयरमेन राठ से मिल उन्होंने रेलवे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा कर निकलने वाली लाइन के स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय व्यापारी व उद्योग मालिकों से भी चर्चा की।

उन्होंने कस्वे के एक गेस्टहाउस में जन प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जन प्रतिनिधियों के अथक प्रयास से महोबा से लेकर जनपद हमीरपुर के राठ कस्वे से लाइन का जाना लगभग तय हो गया है।जिसकी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश पर रेलवे मंत्रालय ने राठ महोबा ,उरई, खनुराहो, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, आदि दर्जनों स्थलों को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने गुरुवार को बताया कि जनपद महोबा के चरखारी रोड स्टेशन( सूपा) से चरखारी ,राठ ,गोहांड ,जिला जालोंन के उरई ,माधोगढ़ होते हुए भिंड तक 217 किमी के मार्ग में रेलवे लाइन का विस्तारीकरण होना है। कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ब्यापारियों, उद्योग कर्मियों व स्थानीय जागरूक लोगों से सलाह मशविरा लिया जा रहा है, ताकि रेलवे लाइन से स्थानीय लोगों को सुविधाएं उनकी जरूरतें व उनको इस लाइन का अधिक से अधिक लाभ हो सके। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि यहाँ के व्यापारियों से भी भेंट की गई ताकि उनकी सुविधाओं ओर उनको इस रेलवे लाइन से कैसे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा इसके लिए बातचीत सभी से की जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को इस लाइन से किसी भी रूट में जाने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी इसके लिए लिंक रेलवे लाइनों का एक दूसरे से जुड़ाव किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लाइनों का सर्वे हो चुका है अब स्टेशनों का स्थानीय लोगो से जानकारी हासिल कर यह सब प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर अक्टूबर तक रेलवे मंत्रालय को सम्मिट कर दी जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत ने कहा कि सभी की वर्षाे से चल रही रेलवे लाइन की मांग का सपना साकार होने वाला है। केंद्र व राज्य सरकार की मंशानुसार लोगों की मांगों व सुविधाओं तथा उनके हितों को देखकर सरकार द्वारा जल्द लोगों को रेलवे से सफर व व्यापारियों को सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस रेलवे लाइन से यहाँ पर रोजगार की भी संभावनाएं तेजी से बढ़ेगी औऱ क्षेत्र का विकास की भी पूर्ण संभावनाएं होगी।

राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि सभी के मिलजुल कर किये गए प्रयास से सफलता की पहली कुंजी हाथ लगी है। रेलवे लाइन का आज लाइनों के सर्वे का कार्य संभवतः पूर्ण हो चुका है। सिर्फ स्टेशनों का व्यापारियों औऱ स्थानीय लोगो की सुविधाओं को देख कर प्रॉजेक्ट मैनेजर द्वारा किया जा रहा है जो जल्द पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि लगभग एक महीने में यह कार्य भी पूर्ण होगा।कहा कि कोशिश की जा रही है कि इसी बजट में इसका कार्य प्रारम्भ हो जाये। हालांकि इस खबर से एक बार फिर स्थानीय क्षेत्रवासियों व अन्य पड़ोसी जनपदों में रेलवे लाइन को लेकर खुशहाली का माहौल देखने को मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा