Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पूर्व सांसद संजय भाटिया ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया
पानीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। पानीपत के जेनिसिस क्लासेज़ में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा का शुभारंभ पूर्व सांसद संजय भाटिया ने किया।
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि संजीव मेंहदीरता, पूर्व सदस्य (रेल मंत्रालय) व एस.पी. चौहान उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में संजय भाटिया ने कहा कि कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने तथा भविष्य की बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार होने का अवसर प्रदान करती हैं। यह प्रतियाेगिता विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा का विकास कर उनमें आत्मविश्वास पैदा करती है, अतः इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का समय समय पर होते रहना चाहिए।
संस्थान की निदेशक आकृति मेंहदीरता ने बताया कि यह परीक्षा 28 सितंबर को होगी जिसमें सभी स्कूलों के 5वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। साथ ही अव्वल आने वाले छात्रों को उपहार में स्कूटी वे अन्य आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।
इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की क्षमता की पहचान करना और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने भाग लिया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा