Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। पानीपत के आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को कंप्युटर विज्ञान विभाग द्वारा टेक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न विषयों पर पोस्टर बना कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को आधुनिक डिजिटल चुनौतियों के लिए तैयार करना रहा। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एआई, साइबर जागरूकता जैसे विषयों पर पोस्टर प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए अपनी कलात्मक क्षमता और रचनात्मक सोच को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर है। छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों में प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न विषयों पर उनके नवीन विचारों और सोच को दर्शाया गया। यह छात्रों के लिए अपनी कलात्मक क्षमताओं को निखारने और तकनीक के क्षेत्र में कला के महत्व को समझने का एक बेहतरीन अवसर है।
प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने बताया कि टेक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ईशा और नैन्सी ने प्रथम स्थान, बीसीए द्वितीय वर्ष की दीपिका एवं प्रथम वर्ष से अंशु ने दूसरा स्थान साथ ही बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनी और प्राची ने तीसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर पाँच विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर कंप्युटर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अदिति मित्तल, प्रो. वीनु भाटिया, प्रो. गुंजन, प्रो. प्रिया शर्मा, प्रो विकास काठपाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा