Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
नूंह, 28 अगस्त (हि.स.)। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने 10 लोगों पर जबरन लड़की को उठाकर ले जाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक निखिल ने बताया पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बच्ची को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित लड़की के पिता अरशद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 26 अगस्त सुबह लगभग पांच बजे उसकी बेटी घर के बाहर भूसा लेने गई थी। आरोप है कि घात लगाए बैठे गांव के कुछ युवकों ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। अरशद ने पुलिस से उसकी बेटी को लाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने राहुल, जमशेद, अखिल, जाकिर, अख्तर, तौफीक, रफीक निवासी खेडली खुर्द और जुम्मन, जुनैद, जुननी, (निवासी खुशपुरी) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर