सोनीपत:नायब सरकार लागू करेगी लाडो लक्ष्मी योजना, महिलाओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने बजट में इस योजना के लिए पहले ही 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया था। योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा


सोनीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। सहकारिता व पर्यटन मंत्री डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना

को मंजूरी दे दी गई है। यह योजना 25 सितंबर से पूरे प्रदेश में लागू होगी और इससे महिलाओं

को सीधा लाभ मिलेगा।

मंत्री ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट में इस

योजना के लिए पहले ही 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया था। योजना के तहत पात्र

महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। शुरुआत में गरीब परिवारों की महिलाओं

को प्राथमिकता दी जाएगी और बाद में धीरे-धीरे इसके दायरे का विस्तार होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में

महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर जो पहल हरियाणा से शुरू हुई थी, उसे यह योजना

और मजबूती देगी। यह कदम साबित करेगा कि भाजपा सरकार अपने संकल्पों को पूरा करने के

लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने कहा कि नायब सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम

कर रही है और यह योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम

है। योजना की शुरुआत पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर होगी, जिससे उनकी अंत्योदय

की भावना को साकार किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना