नारनौल में तीन एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
नारनौल, 28 अगस्त (हि.स.)। नारनौल में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के रेवाड़ी रोड पर तीन एकड़ भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। डीटीपी इस अवैध कॉलो
नारनौल में तीन एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर


नारनौल, 28 अगस्त (हि.स.)। नारनौल में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के रेवाड़ी रोड पर तीन एकड़ भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। डीटीपी इस अवैध कॉलोनी में बने तीन चारदीवारी व नौ डीपीसी को उखाड़ दिया।

जिला नगर योजनाकार अधिकारी मनदीप सिहाग ने बताया कि रेवाड़ी रोड पर तीन एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। जिसके तहत तीन चारदीवारी व नौ डीपीसी को जेसीबी से तोड़ा गया है। वहीं कच्चे रास्ते भी उखाड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें। इसके लिए महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से लाइसेंस या अनुमति लें। जिसके बाद ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अवैध काॅलोनी में कोई प्लाट प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें। इसके अतिरिक्त कोई भी प्लाट खरीदने से पहले काॅलोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने के बारे में नारनौल स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में पता किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला