नारनौल में 'बालिका मंच' का हुआ भव्य आयोजन
नारनौल, 28 अगस्त (हि.स.)।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगड़ा अहीर एवं भोजावास में गुरुवार को बालिकाओं की प्रतिभा और सशक्तिकरण को समर्पित बालिका मंच समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन र
कार्यक्रम में संबोधित करते हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार।


नारनौल, 28 अगस्त (हि.स.)।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगड़ा अहीर एवं भोजावास में गुरुवार को बालिकाओं की प्रतिभा और सशक्तिकरण को समर्पित बालिका मंच समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा एवं गणेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

समारोह के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनके माध्यम से समाज में बालिकाओं की भूमिका और अधिकारों पर प्रभावी संदेश दिया।

मुख्य अतिथि सुमन राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि “बालिकाएं शिक्षा, आत्मविश्वास और अवसरों के माध्यम से समाज में बदलाव की वाहक बन सकती हैं। स्कूलों में ऐसे मंच उन्हें नेतृत्व का अवसर प्रदान करते हैं।”

वहीं गणेश कुमार ने बाल अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह मंच “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के तहत गठित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को अपने विचार प्रकट करने, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने और स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम में कनीना से एडवोकेट मीनाक्षी ने बच्चों को बाल संरक्षण संबंधी अधिकार और कानूनी जानकारी दी। वहीं जिला समन्वयक सेवा संस्था की सदस्य कुसुमलता ने बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राचार्य अमर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, अर्थशास्त्र प्रवक्ता मंजू कुमारी, लेखाकार प्रेमलता, बाल कल्याण समिति सदस्य राजेश गोयल, कुमुदनी श्रीवास्तव, ममता शर्मा, दौंगड़ा अहीर सरपंच सुनीता देवी के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला