Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दरभंगा, 28 अगस्त (हि.स.)।
ग्रामीण स्तर के कॉलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सतत संघर्ष ने बड़ा परिणाम दिया है। बेनीपुर एवं समस्तीपुर के छात्रों में इस पहल को लेकर हर्ष का माहौल है। यह मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बड़ी जीत है, जो लगातार चलाए गए जनआंदोलन और छात्रों की सक्रिय भागीदारी का नतीजा है।
इस संदर्भ में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण राय ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का अधिकार है। ग्रामीण स्तर पर कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करना समय की मांग है। बेनीपुर डिग्री कॉलेज, समस्तीपुर सहित अन्य कॉलेजों के लिए जो लड़ाई हम सबने मिलकर शुरू की थी, वह अब परिणाम देने लगी है। लेकिन यह हमारी अंतिम मंज़िल नहीं है। उन्होंने कहा कि अब संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा। जे.के. कॉलेज बिरौल, एलएनजी कॉलेज झंझारपुर और अन्य ग्रामीण कॉलेजों में भी पीजी की पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी , अमन सक्सेना , गौतम झा , नारायण मिश्रा , शिवम सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया । मिथिला स्टूडेंट यूनियन का मानना है कि उच्च शिक्षा का अवसर केवल शहरों तक सीमित नहीं होना चाहिए। ग्रामीण छात्रों के पास भी वही संसाधन और सुविधाएँ हों, ताकि वे अपनी प्रतिभा का उपयोग करके क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra