सोनीपत: खरखौदा विधायक ने चार गौशालाओं को 90 लाख की अनुदान राशि सौंपी
विधायक ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश की 605 गौशालाओं के लिए 88 करोड़ 50 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की जा रही है। पिछले साढ़े दस वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं को चारे के लिए 358 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। साथ ही 330 गौशालाओं मे
सोनीपत: विधायक पवन खरखौदा को स्मृति चिह्न देते हुए गौसेवक


सोनीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर

कार्य कर रही है। प्रदेश की गौशालाओं को चारे के लिए अनुदान राशि उपलब्ध कराने के साथ

ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं।

विधायक ने गुरुवार को गांव सिसाना स्थित गौशाला में आयोजित

कार्यक्रम में खरखौदा क्षेत्र की चार गौशालाओं को कुल 90 लाख 69 हजार रुपये की अनुदान

राशि के चैक वितरित किए। इनमें सिसाना गौशाला को 59 लाख 99 हजार रुपये का चैक सौंपा

गया। गौशाला संचालकों ने सरकार और विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इस सहायता से गायों

को समय पर उचित चारा उपलब्ध होगा और गौशालाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

विधायक ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश की 605 गौशालाओं के लिए

88 करोड़ 50 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की जा रही है। पिछले साढ़े दस वर्षों

में प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं को चारे के लिए 358 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जा चुके

हैं। साथ ही 330 गौशालाओं में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा

कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देसी नस्ल की गायों के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय गोकुल

मिशन लागू किया है। वर्ष 2014 तक प्रदेश में केवल 215 पंजीकृत गौशालाएं थीं, जिनकी

संख्या अब बढ़कर 686 हो गई है और इनमें करीब चार लाख बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण हो

रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा नेता माईराम कौशिक ने कहा कि गाय हमारी

संस्कृति और परंपरा से जुड़ी है। देसी गाय का दूध औषधीय गुणों से भरपूर है। ऐसे कार्यक्रम

समाज में गौसेवा और जागरूकता की भावना जगाने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि हर घर

में गाय का स्थान हो और नागरिक गौ संरक्षण में योगदान दें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष

अशोक भारद्वाज, चेयरमैन राजबीर दहिया, ब्लॉक समिति चेयरमैन सितेन्द्र दहिया, दहिया

खाप प्रधान कृष्ण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना