Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाजपा नेता ने क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम में की शिरकतहिसार, 28 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि भव्य बिश्नोई के प्रयासों और मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से आदमपुर में बड़े स्तर पर विकास कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कर रही है।कुलदीप बिश्नोई गुरुवार काे आदमपुर हलके के आधा दर्जन गांवों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर व अपनों के सुख-दुख में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंडी आदमपुर सहित गांवों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों को आर्थिक हानि होने की संभावना है। मुख्यमंत्री नायब सैनी इसको लेकर गंभीर है और जिन किसानों की फसलों को भारी बारिश से क्षति पहुंची है, उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि सरकार किसानों सहित सभी वर्गों के हितों की रक्षा करने में जुटी हुई है तथा मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के कार्य करवा रहे हैं और हर वर्ग भाजपा के विकास कार्यों की वजह से खुशहाल है। सबसे बड़ा बदलाव भाजपा सरकार ने पर्ची-खर्ची के सिस्टम को खत्म करके बेरोजगार युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देकर किया है। आज प्रदेश के ऐसे गरीब घरों के युवा भी सरकारी नौकरी में हैं जो कभी सरकारी नौकरी की उम्मीद नहीं कर सकते थे। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने हल्का वासियों को आश्वस्त किया कि आदमपुर को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और हलके को विकास के पथ पर अग्रसर करने के प्रयास जारी हैं। आदमपुर हलके की जनता के हितों की रक्षा के लिए भजनलाल परिवार हमेशा मजबूती से खड़ा था, खड़ा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने हलके के लोगों का हाल-चाल जाना और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर