पौंग डैम से छोड़े पानी से फतेहपुर-इंदौरा में भारी तबाही, प्रशासन भेजेगा बीबीएमबी को नोटिस
धर्मशाला, 28 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी से निचले क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण निचले
पौंग डैम से छोड़े पानी से फतेहपुर-इंदौरा में भारी तबाही, प्रशासन भेजेगा बीबीएमबी को नोटिस


धर्मशाला, 28 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी से निचले क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण निचले क्षत्रों में बड़ी मात्रा में भूमि कटाव के साथ करीब 200 हैक्टियर से अधिक भूमि पर दालें, तिलहन, गन्ना आम व लीची के कई बागान व फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। हालात ऐसे हैं कि पौंग का पानी कई घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों को लाखों की संपत्ति का नुकसान झेलना पड़ा है। इसी का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन नुकसान की भरपाई को लेकर बीबीएमबी को नोटिस भेजने जा रहा है।

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पौंग बांध का जल स्तर पर खतरे के निशान से ऊपर पंहुच रहा है। ऐसे में आये दिन बांध से पानी छोड़े जाने के चलते निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं मैदानी इलाके पानी में डूब रहे हैं। कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र में इंदौरा व फतेहपुर सहित आसपास के क्षेत्र की करीब 20 से अधिक पंचायतों के लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। क्षेत्र में करीब 200 हैक्टियर से अधिक भूमि पर लगाई गई फसलों व बगीचे तबाह हो गए हैं। पौंग बांध के पानी से क्षेत्र की करीब 20 से अधिक पंचायतों में पानी-पानी हो गया है। पौंग बांध से छोड़ गए पानी के साथ जब स्थानीय खड्डों का पानी मिल रहा है तो बड़ी तबाही मचा रहा है। जिसके चलते दालें, तिलहन, मक्की, धान, पापुलर, आम लीची संतरे से कई फसलें व बगीचे बबार्द हो गए हैं। करीब 16 से अधिक सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। तीन पक्के मकान पानी में बह गए हैं। 11 केवी की विद्युत लाईन सहित कई ट्रासंफामर खराब हो गए हैं।

उधर एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि हालात पर काबू पाने के लिए सभी विभाग अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पानी की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि लगातार नुकसान हो रहा है।

उधर बिगड़े हालात को देखते हुए उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा का कहना है कि पौंग बांध के पानी से जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई के लिए बीबीएमबी प्रबंधन से बात कर उन्हें भरपाई करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। हर साल मानसून के दौरान पौंग बांध से अधिक पानी छोड़ा जाता है। इससे निचले इलाकों में तबाही हो रही है। पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कांगड़ा जिला के फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया