Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 28 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य पर विक्रमी सम्वत् 2082 भाद्रपद शुक्लपक्ष पञ्चमी तिथि वीरवार को संस्कृत पालि एवं प्राकृत विभाग की ओर से विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस मौके मुख्य यजमान के रूप में कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल उपस्थित रहे। यज्ञ का सम्पादन विभागाध्यक्ष प्रो. योगेन्द्र कुमार एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. बृहस्पति मिश्र और विभागीय प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों व छात्रों के साथ मिलकर किया गया। यज्ञ के अन्त में कुलपति प्रो. बंसल ने सबको विश्वविद्यालय में मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं दी। उन्होंने साप्ताहिक यज्ञ को लेकर संस्कृत विभाग के छात्रों को कर्मकाण्ड में कौशल बनने का आह्वान किया।
कुलपति ने विभागीय स्तर पर विद्यार्थियों में इस प्रकार के कौशल विकास के लिए निर्देश प्रदान किया जिससे यह विद्यार्थी शास्त्री स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद समाज में कर्मकांड विषयक प्रामाणिक विद्वान बन सके तथा समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान प्रदान कर सकें।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, कुलसचिव प्रो. नरेन्द्र सांख्यान, वित्ताधिकारी प्रतिमा पठानिया, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. जितेन्द्र कुमार, भाषा संकायाध्यक्ष प्रो. रोशन लाल शर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार शर्मा तथा अन्य गणमान्य अध्यापक गण, संस्कृत विभाग के छात्र उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया