पर्वतीय शिल्पकार समिति ने मनाया पूर्व विधायक मुंशी हरिप्रसाद टम्टा का जन्मोत्सव
हरिद्वार, 28 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, पूर्व विधायक एवं समाज सुधारक मुंशी हरि प्रसाद टम्टा का 139वां जन्मोतसव पर्वतीय शिल्पकार समिति हरिद्वार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण कि
हरिप्रसाद टम्टा की जयंती


हरिद्वार, 28 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, पूर्व विधायक एवं समाज सुधारक मुंशी हरि प्रसाद टम्टा का 139वां जन्मोतसव पर्वतीय शिल्पकार समिति हरिद्वार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

समिति के अध्यक्ष दिनेश चन्द ने कहा कि मुंशी हरि प्रसाद टम्टा ने 1924 में उत्तराखंड में शिल्पकारों का सम्मेलन आयोजित किया। उनके प्रयासों से 1930-40 के मध्य कुमाऊं, गढ़वाल में भूमिहीन शिल्पकारों को ब्रिटिश सरकार ने 30 हजार एकड़ कृषि भूमि वितरित की। उन्होंने शिल्पकार सभा के माध्यम से प्राथमिक और प्रौढ़ स्कूलों की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाई।

इस मौके कोषाध्यक्ष प्रेमलाल शाह, सचिव नरेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव आर्य, संगठन मंत्री विकास कुमार, प्रचार मंत्री नंदराम, उपाध्यक्ष विजय पटेल, एडिटर धीरज सिंह, प्रचार मंत्री नरेन्द्र सिंह कौशल, पंकज शाह, प्रचार सचिव किशन लाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला