आईएमए की बैठक में डॉक्टरों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करने का निर्णय
सहरसा, 28 अगस्त (हि.स.)। शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में गुरुवार को आईएमए की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के सभी डॉक्टर शामिल हुए। बीते दिनों महिला मरीज के मौत के बाद सूर्या हॉस्पिटल परिसर में मरीज के परिजन सहित अन्य लोगों ने जमकर बवाल का
डॉक्टरों की बैठक


सहरसा, 28 अगस्त (हि.स.)।

शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में गुरुवार को आईएमए की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के सभी डॉक्टर शामिल हुए। बीते दिनों महिला मरीज के मौत के बाद सूर्या हॉस्पिटल परिसर में मरीज के परिजन सहित अन्य लोगों ने जमकर बवाल काटा।

इस घटनाक्रम को लेकर महिला मृतक के परिजन ने सूर्या हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर विजय शंकर पर सदर थाना में मामला भी दर्ज कराया है।इसी घटनाक्रम को लेकर आईएमए के बैनर तले डॉक्टरों ने बैठक में कहा की किसी भी अस्पताल में मरीज के परिजन या असामाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह का प्रदर्शन सही नहीं है।हम सभी डॉक्टर इसकी गहरी निंदा करतें है।इस मामलें में हम लोग जिलाधिकारी सहित सिविल सर्जन से मिलकर आईएमए का शिष्टमंडल ज्ञापन सौंपेंगे और अपनी बातों को रखतें हुए इस घटनाक्रम की जाँच करतें हुए उचित कार्रवाई की माँग रखेंगे।

साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन डॉक्टरों को उचित सुरक्षा प्रदान करें ताकि वो स्वस्थ्य मन और मष्तिष्क से मरीज का ईलाज कर पाये।इस बैठक में डॉक्टर गोपाल शरण सिंह,डॉक्टर अबुल कलाम,डॉक्टर अशोक कुमार सिंह,डॉक्टर विजय शंकर,डॉक्टर अजय कुमार सिंह,डॉक्टर मनोज झा,डॉक्टर मोहम्मद तारिक, प्रमोद प्रभाकर, डॉक्टर मसरूर आलम,डॉक्टर रविंद्र सिंह,डॉक्टर जयंत आशीष, हिना फारूकी सहित कई डॉक्टर मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार