गुरुग्राम: इम्पेरिया एसफेरा सोसायटी में स्वच्छता की गूंज
-नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सीडी संकल्प एवं आईपीसीए संस्था के सहयोग से किया कार्यक्रम गुरुग्राम, 28 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को नगर निगम गुरुग्राम ने सीडी संकल्प संस्था एवं आईपीसीए संस्था के सहयोग से सेक्टर 37-सी स्थि
गुरुगाम की इम्पेरिया एसफेरा सोसायटी में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार।


-नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सीडी संकल्प एवं आईपीसीए संस्था के सहयोग से किया कार्यक्रम

गुरुग्राम, 28 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को नगर निगम गुरुग्राम ने सीडी संकल्प संस्था एवं आईपीसीए संस्था के सहयोग से सेक्टर 37-सी स्थित इम्पेरिया एसफेरा सोसायटी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड नंबर-9 के पार्षद अवनीश राघव, नगर निगम गुरुग्राम के बीडब्ल्यूजी विशेषज्ञ कर्नल संजय पांडे, सीडी संकल्प संस्था के संस्थापक विवेक यादव, नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, आईईसी विशेषज्ञ प्रियंका यादव, सामाजिक कार्यकर्ता नटवर एवं बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ. नरेश कुमार एवं अवनीश राघव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। सीडी संकल्प संस्था के संस्थापक डॉ. विवेक यादव एवं आईईसी विशेषज्ञ प्रियंका यादव ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया और पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने की प्रेरणा दी। कर्नल संजय पांडे ने बच्चों को घर में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग दो डस्टबिन रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान आईपीसीए टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वच्छता का महत्व और प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान को रोचक तरीके से दर्शाया गया। साथ ही, संस्था की ओर से प्लास्टिक कचरा संग्रह बॉक्स भी लगाया गया, ताकि लोग इसमें प्लास्टिक जमा कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें। नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने सभी बच्चों एवं उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर तभी बन सकता है, जब हम सभी स्वयं से शुरुआत करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में इम्पेरिया एसफेरा आरडब्ल्यूए की अध्यक्षा रिंकी सिंह, शिव शंकर मौर्य, गीतिका भारद्वाज, रमेश गौर, गौरव, अतुल एवं पूरी आरडब्ल्यूए टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर