Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 28 अगस्त (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज में इस सीजन में चौथी बार गुरुवार को गंगा व यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। बाढ़ का पानी निचले इलाकों में घुस गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग बाढ़ राहत शिविर एवं अन्य स्थानों पर शरण लिए हुए है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा आपदा राहत प्रभारी विनीता सिंह ने बताया कि गुरुवार को गंगा के फाफामऊ में 84.44 मीटर पर जल स्तर पहुंच गया है। हालांकि अब जलस्तर स्थिर है। इसी तरह प्रयागराज से वाराणसी की ओर गंगा के छतनाग में 83.56 मीटर पर जलस्तर है और नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 84.15 मीटर पर पहुंच चुका है।
बाढ़ से प्रभावित होने वाले कई इलाकों का निरीक्षण कर वहां पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित किया गया है। बाढ़ को लेकर आपदा राहत की पूरी तैयारी है।
बाढ़ से शहर के कुल 22 मोहल्ले हुए प्रभावित
उन्होंने बताया कि सदर तहसील के कछार मऊ,मऊ सरैया, राजापुर देह माफी, बघाड़ा, नेवादा, बेली कछार,बेली उपरहार, मेहदौरी, सलोरी,शिवकुटी, म्योराबाद, दारागंज प्रभावित हुए है। फूलपुर तहसील के सोनौटी, बदरा, लीलापुर,धोकरी गांव प्रभावित हुए है। इसी तरह करछना तहसील के देहली, भगेसर, सोरांव तहसील के फाफामऊ, गंगानगर, मेजा तहसील के अमिलिया, झरियारी बाढ़ से प्रभावित हुए है। बाढ़ क्षेत्र के कुल 668 परिवार ऐसे है जो राहत शिविर में पहुंचे है। इसी तरह कुल 668 परिवार ऐसे है जो कुछ अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहरे हुए है। इस तरह कुल 13361 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए है। बाढ़ से 8 गांवों का आवागमन बाधित हो चुका है।
प्रयागराज में चिह्नित किए गए है 97 बाढ़ राहत शिविर
उन्होंने बताया कि सदर तहसील में 26, सोरांव में 7, फूलपुर में 13, करछना में 19, मेजा में 14, बारा में 9, हण्डिया में 6, कोरांव में 3 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए है। हालांकि वर्तमान में 5 राहत शिविर सक्रिय है। जहां बाढ़ प्रभावित लोग ठहरे हुए है।
कैंट मैरेज हॉल सदर बाजार न्यू कैंट-550 व्यक्ति, एनी बेसेंट स्कूल, एलनगंज-550 व्यक्ति ,ऋषिकुल उ0मा0वि0, राजापुर-475 व्यक्ति, महबूब अली इण्टर कॉलेज, स्टैनली रोड, बेली चौराहा-400 व्यक्ति,रीगल गेस्ट हाउस-500 व्यक्ति ,सेंट जोसेफ गर्ल्स हायर सेक्डरी स्कूल मम्फोर्डगंज-130 व्यक्ति शरण लिए हुए है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 56 नाव और 3 मोटर बोट सक्रिय है। सभी को लंच पैकेट दिया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल