Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जिले के सभी विभाग
आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव
हो सके। उन्होंने लघु सचिवालय में गुरुवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश
दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर शनिवार और रविवार को सभी सरकारी
व निजी स्कूलों में फॉगिंग अनिवार्य रूप से की जाए। इससे विद्यार्थियों को बीमारियों
से बचाव मिल सकेगा।
उपायुक्त ने सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में नोडल
अधिकारी नियुक्त करने के आदेश दिए। यह अधिकारी कार्यालयों की साफ-सफाई और पानी के ठहराव
पर विशेष निगरानी रखेंगे। पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए कि सड़कों पर पानी जमा न हो
और यदि ठहराव हो तो तुरंत पंप से निकाला जाए।
जिलावासियों से आह्वान किया गया कि वे सप्ताह में एक दिन घरों
की टंकियों और कूलरों की सफाई अवश्य करें, कहीं भी पानी जमा न होने दें और मच्छरों
से बचाव के लिए पूरे बाजू के कपड़े पहनें। बुखार, आंखों के पीछे दर्द या सिरदर्द जैसे
लक्षण दिखने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में जांच करवाने की अपील की गई।
विशेष ध्यान बहालगढ़, कुंडली और बड्डी जैसे अधिक आबादी वाले
क्षेत्रों की सफाई और जागरूकता पर देने को कहा गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. योगेश
ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे रोग बारिश के मौसम में अधिक फैलते हैं,
इनसे बचाव के लिए स्वच्छता और सावधानी जरूरी है। बैठक में एडीसी लक्षित सरीन, विभिन्न
एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना