फतेहाबाद में विकास कार्यों की अनदेखी पर पार्षदों का धरना, नगर परिषद पर भेदभाव का आरोप
फतेहाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद में विकास कार्यों में देरी और भेदभाव के विरोध में वार्ड नंबर एक के पार्षद राजू तूड़ेवाला गुरुवार को एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उनके समर्थन में अन्य पार्षद भी शामिल हुए। घंटों चली चर्चा के बाद अधिकार
धरने पर बैठे पार्षद को मनाते नगर परिषद के एक्सईएन


फतेहाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद में विकास कार्यों में देरी और भेदभाव के विरोध में वार्ड नंबर एक के पार्षद राजू तूड़ेवाला गुरुवार को एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उनके समर्थन में अन्य पार्षद भी शामिल हुए। घंटों चली चर्चा के बाद अधिकारियों ने बारिश के बाद काम शुरू करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

राजू तूड़ेवाला को समर्थन देते हुए उनके साथ पार्षद अर्जुन कटारिया, सुभाष नायक, सुखदेव सिंह भी बैठ गए। पार्षद मनोहर लाल नारंग, ज्योति मेहता, रमेश मेहता ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके वार्डों में गलियों का निर्माण नहीं हो रहा और विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है।

पार्षद राजू तूड़ेवाला ने कहा कि मेरे वार्ड की गलियों का जाकर हाल देखाे। बुरा हाल हो चुका है। बार-बार मांग उठाने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है। गलियों का भी निर्माण नहीं हो रहा है। वार्डों में विकास कार्यों में भी भेदभाव किया जा रहा है।

किसी वार्ड में तो लाखों के काम हो चुके हैं, जबकि उनके वार्ड की सुध नहीं ली जा रही है। राजू ने कहा कि पांच बार हाउस की मीटिंग हो गई। मगर, अभी तक कोई विकास कार्य शुरू नहीं किया गया है।

इसके बाद नगर परिषद की उपप्रधान सविता टुटेजा और एक्सईएन ज्ञान प्रकाश वधवा पार्षदों के पास पहुंचे। एक्सईएन ज्ञान प्रकाश ने पार्षद के साथ बैठ कर उन्हें मनाने का प्रयास किया। साथ ही विकास कार्यों में कोई दिक्कत नहीं आने देने का भी भरोसा दिया। मगर, पार्षद राजू ने कहा कि जब तक उनके वार्ड में विकास कार्यों के टेंडर नहीं लगेंगे, तब तक वह नहीं उठेंगे।

इसके बाद सूचना पाकर नगर परिषद के प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची भी एक्सईएन कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद पार्षदों ने उनके सामने भी अधिकारियों पर काम नहीं करने के आरोप लगाए। पार्षद सुभाष नायक ने कहा कि, उनके वार्ड में भी काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने तो एक्सईएन कार्यालय में ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

इसके बाद एक्सईएन ज्ञान प्रकाश के कार्यालय में प्रधान राजेंद्र खिंची, ईओ राजेंद्र सोनी और एक्सईएन ने पार्षदों के साथ विकास कार्यों और उनको लेकर आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

एक्सईएन ज्ञान प्रकाश वधवा ने कहा कि अभी बारिश का मौसम है। अगर इस समय गलियों का काम शुरू करवाते हैं, तो और स्थिति खराब हो जाएगी। बारिश रुकने के बाद काम शुरू करवा दिए जाएंगे। कुछ कार्य नहीं होने के पीछे टेक्निकल कारण भी है। घन्टो की मान मनोवल के बाद अधिकारियों ने पार्षद को धरने से उठाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा