Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। सूर्या विहार में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में चाकू मारकर किशन की हत्या के मामले में थाना पल्ला पुलिस ने तीसरे आरोपित प्रदीप (25) को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपित नाजिम और कमल को पहले ही पकड़ा जा चुका है। गुरुवार को प्रदीप को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सूर्या विहार, फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने थाना पल्ला में की शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति किशन 31 मई की रात घर से बाहर घुमने के लिए गया था। जब किशन घर नहीं लौटा तो वह उसे ढूंढते हुए ओम शांति चौक के पास पहुंची तो उसने देखा किसी ने उसके पति किशन की हत्या कर दी थी। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप (25) निवासी पारबती पुरा, आगरा, उ.प्र. हाल सूर्या विहार को गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपित नाजिम व कमल को एक जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में सामने आया कि 31 मई को आरोपित अपने साथियों के साथ बैठ कर शराब पी रहा था जिनकी मृतक किशन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी होकर हाथापाई हो गई इसी दौरान प्रदीप व नाजिम ने उसपर चाकूओं से वार कर दिया जिससे किशन की मृत्यु हो गई। आरोपित ट्रक ड्राइवर है, घटना के बाद वह मौका से फरार हो गया था और महाराष्ट्र की तरफ ट्रक चला रहा था, अब आरोपित के अपने घर सूर्य विहार आने की सूचना प्राप्त है, जिस पर अपराध शाखा की टीम ने उसको काबू कर लिया आरोपित को गुरुवार अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर