Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 28 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के शिक्षा संकाय में नये शैक्षणित सत्र के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित आठ दिवसीय अभिविन्यास एवं सहप्रेरण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। इस अवसर पर बीते सात दिनों तक चले इस कार्यक्रम में भावी शिक्षकों को पाठ्यक्रम की रूपरेखा, शिक्षण पद्धतियों, शैक्षणिक ज्ञान व व्यावहारिक कौशल के विकास पर जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत व शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने कुमाउनी गीत, नृत्य, भाषण, कविता पाठ और भ्रष्टाचार विषय पर पोस्टरों की प्रस्तुति दी। तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा दक्षिण भारतीय गीत भी प्रस्तुत किया। संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने और शिक्षा को परिवर्तन का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया।
कुलपति प्रो. रावत ने विद्यार्थियों को उच्च लक्ष्य निर्धारित करने और कठोर परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया। आईटीईपी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपिका भट्ट व विद्यार्थियों ने किया। इस अवसर पर संयोजक डॉ. भूपेंद्र कठायत, डॉ. वर्षा पंत, डॉ. तेज प्रकाश जोशी, डॉ. शाहिद हुसैन सहित संकाय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी