हिसार रेप केस: देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ 1900 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
जयपुर-चंडीगढ़ से पर्याप्त सबूत जुटाए, अगली सुनवाई 10 सितंबर को हिसार, 28 अगस्त (हि.स.)। हिसार जिले के आदमपुर थाना में दर्ज रेप केस मामले में पुलिस ने आरोपित देवेन्द्र बुड़िया के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है। उनके खिलाफ इस वर्ष जनवरी
बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष रहे देवेन्द्र बुड़िया।


जयपुर-चंडीगढ़ से पर्याप्त सबूत जुटाए, अगली सुनवाई 10 सितंबर को

हिसार, 28 अगस्त (हि.स.)। हिसार जिले के आदमपुर थाना में दर्ज रेप केस मामले में

पुलिस ने आरोपित देवेन्द्र बुड़िया के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है। उनके खिलाफ इस वर्ष

जनवरी में आदमपुर क्षेत्र की युवती ने रेप व धमकी देने सहित कई आरोप लगाए थे। आदमपुर

थाना में दर्ज इस मामले में पुलिस ने 1900 से अधिक पन्नों की चार्जशीट पेश करते हुए

45 गवाह बनाए हैं। मामले की अगली पेशी अब 10 सितंबर को होनी है जिसमें आरोपी देवेन्द्र

बुड़िया को व्यक्तिगत रूप से पेश किया जाएगा और इसके बाद केस का ट्रायल शुरू होगा।

चार्जशीट जमा करवाते हुए पुलिस ने दावा किया है कि देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ

पर्याप्त सबूत हैं। चंडीगढ़ में जिस होटल में युवती से रेप हुआ, वहां की सीसीटीवी फुटेज

से जुड़ी रिपोर्ट भी है, वहीं, जयपुर के फ्लैट में भी घटना वाले दिन युवती के साथ बुड़िया

मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि सभी के साक्ष्य चार्जशीट में लगाए गए हैं। इतना ही नहीं

युवती और देवेंद्र बुड़िया के मोबाइल फोन का डेटा भी पुलिस के पास है। युवती ने जो बातें

पुलिस को बताई थीं, उसी के अनुसार पुलिस ने जांच के बाद यह चार्जशीट तैयार की।

पुलिस का कहना है कि युवती ने चंडीगढ़ व जयपुर में रेप का आरोप लगाया था। ऐसे

में दोनों स्थानों से पर्याप्त सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी

दोनों के मोबाइल का फोरेंसिक डेटा भी रिकवर कर लिया गया है। जयपुर में फ्लैट से देवेंद्र

बुड़िया के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। पुलिस ने एक-एक सीन को चार्जशीट में बताने

की कोशिश की है। पुलिस ने फ्लैट का नक्शा, वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड से

लेकर जिस कमरे में पीड़िता का रेप हुआ वहां से नमूनों की जांच रिपोर्ट चार्जशीट में

लगाई है। इसके अलावा चंडीगढ़ के जिस होटल में रेप हुआ वहां के भी पुलिस के पास पर्याप्त

सबूत है।

हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच अफसर इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के अनुसार चार्जशीट

कोर्ट में जमा करवा दी गई है। अब जब भी अगली पेशी होगी आरोपी को चार्जशीट की कॉपी दे

दी जाएगी। इस केस की अगली पेशी 10 सिंतबर को होगी और पुलिस के पास इस केस में पर्याप्त

सबूत हैं। मामले के अनुसार देवेंद्र बुड़िया पर इस वर्ष 24 जनवरी को आदमपुर थाने में

20 वर्षीय युवती ने रेप केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज होने के बाद देवेन्द्र बुड़िया

ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से दर्ज करवाया मुकदमा बताया लेकिन जिला न्यायालय के अलावा

हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में भी उसकी अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज हो गई। सुप्रीम

कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने व तय समय में गिरफ्तार न होने पर उसे भगौड़ा घोषित

कर दिया गया था। बाद में सोशल मीडिया पर लाइव आने के शौकीन देवेन्द्र बुड़िया ने केस

व अदालत की परवाह किए बिना लाइव आना शुरू कर दिया। इसी के चलते जून माह में स्टेट क्राइम

ब्रांच ने उसे जोधपुर स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस बुड़िया

के पीए कल्पेश से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है।

युवती ने ये लगाए देवेन्द्र बुड़िया पर आरोप

युवती ने 24 जनवरी को आदमपुर थाने में शिकायत देकर कहा था कि 2023 में उसके

पिता ने उसकी मुलाकात देवेंद्र बुड़िया से करवाई थी। युवती ने कहा कि उसे विदेश जाना

था, इसलिए बुड़िया ने भरोसा दिलाया कि वह पूरी मदद करेगा। युवती ने आरोप लगाया कि कुछ

दिन बाद बुड़िया ने उसे चंडीगढ़ में आईलेट्स का कोर्स करने के लिए बुलाया। फरवरी

2024 में बुड़िया ने चंडीगढ़ के एक होटल में उसके साथ नशे में रेप किया और वीडियो बनाया।

विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवती का आरोप है कि अगस्त 2024 में

जयपुर में अपने पीए के जरिए बुड़िया उसे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट पर ले गया और उसके

साथ दोबारा रेप किया। इस बार विरोध करने पर उसे ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को

जान से मारने की धमकी दी। युवती के अनुसार बुड़िया ने कहा कि उसके बॉलीवुड एक्टर सलमान

खान से अच्छे संबंध हैं और वह युवती को स्टार बना सकता है। सितंबर 2024 में उसने जयपुर

में फिर उसने युवती के साथ रेप किया। युवती ने कहा कि नवंबर 2024 में वह आदमपुर लौट

आई, लेकिन बुड़िया उसे लगातार फोन कर परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। इसके बाद

जनवरी में उसने देवेन्द्र बुड़िया के खिलाफ आदमपुर थाना में रेप व धमकी सहित विभिन्न

धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर