Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 28 अगस्त(हि.स.)।
फारबिसगंज के मिथिला पब्लिक स्कूल खेल के मैदान में आयोजित राजग कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समक्ष गुरुवार को विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
फारबिसगंज कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष सूरज कुमार चौधरी के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में मंत्री सहित वाइस चांसलर से बातचीत कर समस्या के निदान को लेकर आश्वासन दिया।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिले के एकमात्र बीएड कॉलेज, जो फारबिसगंज कॉलेज में अवस्थित है का शुल्क डेढ़ लाख रुपये से कम करने और इस कॉलेज को सरकारी कॉलेज के रूप में अधिग्रहण किए जाने की मांग की। साथ ही साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अररिया जिला के छात्रों के लिए फारबिसगंज कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शीघ्र शुरू करने की मांग कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के संबोधन के दौरान बैनर पोस्टर के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का हुजूम मंच के सामने बढ़ रहा था।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल से भी मिला और अपने संबोधन में उनके द्वारा उठाए गए मांगों को लेकर मंत्री से लेकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से बात करने का आश्वासन दिया।
मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष छात्र संघ अध्यक्ष सूरज चौधरी,शिवम साह, प्रिंस कश्यप,आयुष कुमार, अनिकेत कुमार, शैलेश कुमार, तान्या कुमारी,निशा कुमारी,रिया कुमारी, शालू कुमारी सहित सैकड़ो छात्र कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर