Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 28 अगस्त (हि.स.)। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और हरा-भरा बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी मे स्वच्छता अभियान 2025 शुरू किया गया है। जो जिला में आगामी सात नवंबर यानी 11 सप्ताह तक चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ लोगों में स्वच्छता की आदत और व्यवहारिक परिवर्तन लाना है।
डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों और कार्यक्षेत्रों में साफ.-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जहां आवश्यकता हो वहां कार्यालय भवनों की मरम्मत करवाई जाए। कॉरिडोर में पड़ा कूड़ा, करकट हटाया जाए। शहर में यदि कहीं भी पानी के नाले, ड्रेन या सीवरेज के ढक्कन खुले पड़े हैं तो संबंधित विभाग उन्हें तुरंत ढकवाए। साथ ही बेसहारा पशुओं को उचित स्थान पर पहुंचाया जाए और कचरा डंपिंग प्वायंट व जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय से इस अभियान की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि फिजिकल व डिजिटल दोनों प्रकार की स्वच्छता पर बल दिया जाना आवश्यक है।
फिजिकल स्वच्छता के तहत आसपास के वातावरण और गंदगी को साफ किया जाए और डिजिटल स्वच्छता के तहत पुराने फाइलों, रिकॉर्ड और लंबित शिकायतों का निपटारा करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य तभी पूरा होगा। जब सभी विभाग आपसी तालमेल और जनभागीदारी से काम करेंगे। जिला को स्वच्छ बनाने के लिए हर नागरिक को इस मुहिम से जुडऩा होगा ताकि जिला पूरे प्रदेश में एक मिसाल बन सके। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं होगा बल्कि नागरिकों को यह संदेश देना है कि स्वच्छता को हम सभी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने जिला वासियों से इस अभियान से जुड़ कर पूरा सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 11 हफ्तों के इस संकल्प में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है ताकि प्रशासन और अधिक सक्रियता और मजबूती के साथ इस उद्देश्य को पूरा कर सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा