प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी को लेकर आक्रोश,राहुल गांधी का पुतला जलाने की कोशिश
रायबरेली,28अगस्त(हि.स.)। बिहार में प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में जमकर हंगामा हुआ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सांसद राहुल गांधी का पुतला जलाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस कर्मियों से हाथ
प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता


रायबरेली,28अगस्त(हि.स.)। बिहार में प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में जमकर हंगामा हुआ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सांसद राहुल गांधी का पुतला जलाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस कर्मियों से हाथापाई भी हुई।

रायबरेली शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर गुरुवार को माहौल उस समय गरमा गया, जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन करने की कोशिश की। पुलिस ने पुतला छीना तो गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई।

भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुए इस विरोध में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेता राजनीति को दूषित और प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान कर रहे हैं।कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि राहुल गांधी अपनी भाषा पर संयम नहीं रखते तो भाजपा देशभर में उग्र आंदोलन करेगी। सीओ सदर अमित सिंह और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को काबू किया।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश चरम पर है। इस बयान के विरोध में आज रायबरेली में भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़कों पर आ गया।------------

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे